सोलन शहर को नगर निगम बनाने का विरोध

सोलन। सोलन शहर को नगर निगम बनाने के विरोध में लोग लामबंद होने लगे हैं। इस संबंध में वीरवार को जागरूक युवा संगठन के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के साथ लगती पंचायतों को मिलाकर सरकार कि ओर से नगर निगम बनाने की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन प्रधान मनोज वर्मा ने कहा कि पंचायतों को नगर निगम में मिलाने से इनका वजूद खत्म हो जाएगा।
लोगों को पंचायतों से मिलने वाली सरकारी योजनाओं की राहत भी नहीं मिल पाएगी। करीब दो दर्जन पंचायतें शहर के दायरे में आएंगी। वहीं, इस मौके पर शहर के वरिष्ठ व्यक्तियों में डा. माधव राम शर्मा, किशन, मान सिंह, किशन लाल, रजनीश वर्मा, लक्ष्मीदत्त, अमर सिंह, जीत सिंह और गुलाब सिंह ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। 24 मार्च को आगामी रणनीति के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा, ताकि आसपास की पंचायतों के अधिक से अधिक ग्रामीण अपने वजूद और परिवेश को बचाने के लिए एकजुट होकर प्रशासन के सामने अपनी मांग रख सकें। इस मौके पर ग्राम पंचायत सेरी, बसडोल, कोठो, देऊं घाट, शामती, सन्होल, बसाल और डांगरी से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में संगठन सदस्य किरण किशोर, दिनेश मेहता, मनमोहन सिंह, संजीव, विनित सूद, नीरज मेहता, मनमोहन सिंह, संजीव विनित सूद, नीरज मेहता, मनिष मेहता, महेंद्र मेहता, यादविंद्र सिंह और मोहिंद्र कुमार मौजूद रहे।

Related posts