सोनिया पर अमरीका में केस करने पर बरसे कैप्टन

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने यू.पी.ए. चेयरपर्सन और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ अमरीका की अदालत में मामला दायर करने पर कहा है कि इसकी जितनी आलोचना की जाए, कम है। कैप्टन ने जारी बयान में कहा कि सोनिया गांधी के खिलाफ दायर किया गया मामला पूरी तरह से आधारहीन है और उससे बातूनी पब्लिसिटी बटोरने का स्टंट बताया। जिन दंगों को लेकर मामला दायर किया गया है, उसका कोई आधार नहीं है।

सोनिया न तो किसी सरकार का हिस्सा थी और न ही उनको किसी मामले में दोषी रही तो फिर इसका क्या मतलब समझा जाए। अमरेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली और देश के अन्य शहरों में जो कुछ हुआ, उसकी निंदा करते हैं लेकिन सोनिया गांधी का उसमें कोई हाथ था, यह बकवास है। यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है।

विदेश में ऐसे मामले दायर करने पर कैप्टन ने कहा कि भारत में पूरी संवैधानिक व्यवस्था है। दंगों में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनके खिलाफ अदालतों में मामले विचाराधीन हैं तो फिर दूसरे देशों में इसका क्या मतलब है।

Related posts