सैनिक संगठन ने घेरा एसडीएम को

भराड़ी/ बागेश्वर। त्रिपक्षीय वार्ता पर अमल नहीं होने से दानपुर पूर्व सैनिक, अर्द्धसैनिक संगठन में रोष व्याप्त है। गुस्साए सैनिकों ने आज एसडीएम का घिराव कर समस्याएं हल न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम कैलाश टोलिया का घिराव किया। सैनिकों का कहना है कि क्षेत्र की लंबित समस्याओं को लेकर उन्होेंने कर्मी में 25 जुलाई 2012 से आठ अगस्त 2012 तक आंदोलन चलाया। आंदोलन स्थल पर क्षेत्रीय विधायक, प्रशासन तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से हुई वार्ता में शीघ्र समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक उनकी मांगें नहीं मानी गई और समस्याएं भी जस की तस है। उधर, एसडीएम ने लोनिवि, उरेडा के अधिकारियों को भुलाया। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि रिखाड़ी-बाछम मोटर मार्ग का मिलान तथा कपकोट-कर्मी मार्ग सन से भयांत तक पांच किमी का निर्माण दिसंबर तक हो जाएगा। उरेडा द्वारा कर्मी, भयांत, पयां तोली आदि गांवों को शीघ्र लघु पेयजल योजना से रोशन किया जाएगा। इसके अलावा पेयजल, संचार तथा खाद्यान्न की समस्याओं पर चर्चा हुई। ढाई घंटे तक चली इस कार्रवाई में समस्याओं के समाधान को आश्वासन दिया गया। सैनिकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांग नहीं मानी गई तो जनवरी से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। घिराव तथा वार्ता में संगठन के संयोजक स्वरूप सिंह कर्म्याल, अध्यक्ष कै. प्रवीण सिंह फर्स्वाण, मोहन सिंह दानू, तेज सिंह, महिपाल सिंह, शेर सिंह दानू, नारायण देव, हरक सिंह, जगत सिंह, प्रेम सिंह, हर्ष सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment