सामरिक मनाली-लेह मार्ग बर्फबारी से हुआ बंद

सामरिक मनाली-लेह मार्ग बर्फबारी से हुआ बंद

कुल्लू
पिछले तीन दिनों से कुल्लू व लाहौल-स्पीति में मौसम खराब बना हुआ है। बुधवार रात से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। ताजा बर्फबारी से सामरिक मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। बीआरओ ने 10 मई को ही तीन सप्ताह बाद इसे यातायात के लिए बहाल किया है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग पर एक बार फिर वाहनों की रफ्तार थम गई है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा व कुंजुम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के घाटी में पारा काफी अधिक लुढ़क गया है। 

इसके साथ ही झमाझम बारिश से कुल्लू में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। लगातार हो रही बारिश किसानों-बागवानों के लिए परेशानी बन गई है। बुधवार रात से जिला में मूसलाधार बारिश होने से जिला में एक दर्जन से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग तीन में जिया और रामशिला के बीच कई जगह पर पत्थर गिर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग और कई सड़कों में पत्थर व मलबा गिरने से सफर जोखिम भरा हो गया है। वीरवार सुबह से लोग बारिश के चलते अपने घरों में कैद हो गए हैं। छूट के बावजूद दुकानदारों ने अपनी दुकानों को नहीं खोला है।

Related posts