सामने आए 206 नए मामले कुल संक्रमितों की संख्या 3314 हुई, एक हजार से ज्यादा हुए ठीक

नई दिल्ली

दिल्ली में कोरोना वायरस
राजधानी में एक ही दिन में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इससे पहले 13 अप्रैल को 356 और 26 अप्रैल को 293 मरीज सामने आए थे। मंगलवार को 206 संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान 201 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है। इसी के साथ दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3314 पहुंच चुकी है। यहां कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1 हजार से ज्यादा हो चुका है। अब तक 1078 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2256 सैंपल की जांच में से 206 संक्रमित मिले हैं। अभी दिल्ली में 2182 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा, 3295 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। दिल्ली में अब तक 43,370 सैंपल लिए जा चुके हैं। राजधानी के बड़े अस्पतालों में 693 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 65 की हालत गंभीर बनी हुई है। इनके अलावा, कोविड केयर सेंटर में 788 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 121 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में अब तक 101 कंटेनमेंट जोन में 6972 सैंपल लिए जा चुके हैं। 4.29 लाख की आबादी इन इलाकों में रह रही है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या सौ
संक्रमण मिलने के बाद शाहीन बाग के डी ब्लॉक को भी दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या सौ पहुंच गई है।

50 स्वास्थ्यकर्मी और संक्रमित, दो अस्पताल सील
मंगलवार को भी सफदरजंग, बाबू जगजीवन राम, डीडीयू और आंबेडकर अस्पताल में 50 स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक 300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 400 से अधिक क्वारंटीन किए गए हैं। बाबू जगजीवन और आंबेडकर अस्पताल को सील कर  दिया गया है।

इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर की दुकानें खुलीं
हालात की समीक्षा के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी के इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर को मंगलवार से काम करने की अनुमति दी थी। इस आदेश का कॉलोनियों में मिलाजुला असर दिखा। विभिन्न इलाकों में दुकानें खुली दिखीं। हालांकि, इनकी संख्या पहले के मुकाबले कम थीं।

 

Related posts