सरकार पेंशनरो को बकाया डीए राशि की अदायगी करे : प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन

प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ऊना ब्लॉक ने प्रदेश सरकार से पेंशनर को बकाया 8 फीसदी डीए जारी करने की मांग की है। सोमवार को हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक ऊना की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष एमआर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पेंशनर्स को पेश आ रही समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।

ब्लॉक पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से उनके मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है क्योंकि वांछित धनराशि राज्य सरकार की ओर से जारी नहीं की जा रही है। इसके बाद सचिव केपी सूद ने 17 जुलाई 2021 को हुए चुनाव से लेकर 11 जून तक के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में पहली जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स को उनका देय एरियर और पेंशन के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने की मांग भी उठाई गई। बैठक में महेंद्र सोनी, राजकुमार शर्मा, सरदार चंचल सिंह, वासुदेव शर्मा, केसी सैनी, तरसेम लाल डीएस जसवाल, एमआर ठाकुर, सुरेंद्र लाल और बलराज कौशल सहित अन्य लोगों ने बैठक में मांगों और समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया।

Related posts