सप्ताह में पांच दिन उड़ान भरेगा जहाज

कुल्लू। पर्यटन कारोबार के लिए बुरी खबर है। कम बुकिंग और खराब मौसम के कारण एयर इंडिया ने सप्ताह में केवल पांच दिन भुंतर के लिए हवाई सेवाओं का फैसला लिया है। भुंतर एयरपोर्ट के लिए सप्ताह में छह दिन दिल्ली से 48 सीटर विमान भुंतर के लिए आता है। सप्ताह में केवल मंगलवार को भुंतर के लिए उड़ान नहीं होती। अब एयर इंडिया ने भुंतर के लिए सप्ताह में पांच दिन हवाई सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार और वीरवार को हवाई सेवाएं नहीं मिलेंगी। भुंतर के लिए एक और दिन हवाई सेवा बंद हो जाने से कुल्लू तथा मनाली का पर्यटन कारोबार प्रभावित होगा। करीब एक सप्ताह पहले मनाली के होटलों में पचास फीसदी तक आक्यूपेंसी थी, जो अब केवल तीस से चालीस फीसदी के बीच रह गई है। एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर संदीप पुरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पहले भुंतर के लिए केवल मंगलवार को उड़ान नहीं होती थी। अब कम बुकिंग और खराब मौसम के चलते वीरवार को भी हवाई सेवा बंद रहेगी। 31 जनवरी तक केवल पांच दिन ही भुंतर के उड़ान होगी। 31 जनवरी के बाद बुकिंग को देखते हुए आगामी निर्णय लिया जाएगा। उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर का कहना है कि भुंतर एयरपोर्ट में एक और दिन हवाई सेवा बंद रहने से पर्यटन कारोबार पर प्रभाव पड़ेगा।

Related posts