सपाट स्तर पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स में बढ़त, तो निफ्टी में मामूली गिरावट

नई दिल्ली

share market update sensex nifty high for second consecutive day

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त पर खुला। आज सुबह 9.16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 298.34 अंक ऊपर 32041.42 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 91.25 अंक ऊपर 9373.55 के स्तर पर खुला।
दिनभर के अपडेट्स
9.45 AM – शेयर बाजार सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 74.68 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के बाद 31817.76 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 6.35 अंक यानी 0.07 फीसदी गिरकर 9275.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को म्यूचुअल फंड पर तरलता दबाव को कम करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने 50,000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की थी, जिससे शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 415.86 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 31743.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 127.90 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 9282.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, एचडीएफसी, श्री सीमेंट, इंफ्राटेल और टेक महिंद्रा के शेयर की शुरुआत तेजी के साथ हुई। वहीं एनटीपीसी, ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड, आईटीसी भारती एयरटेल और विप्रो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 358.83 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के बाद 32101.91 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 107.50 अंक यानी 1.16 फीसदी की तेजी के बाद 9389.80 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 513.21 अंक यानी 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 31840.43 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 125.05 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 9279.45 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को म्यूचुअल फंड पर तरलता दबाव को कम करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने 50,000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की थी, जिससे शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 415.86 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 31743.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 127.90 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 9282.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related posts