सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

कोटखाई (शिमला)। कोटखाई के कीठ गांव में एक कार अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार शाम करीब चार बजे उस समय पेश आया जब दोनों शिमला के केल्टी में एक शादी में भाग लेने जा रहे थे। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटखाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावला-क्यार के कीठ गांव में एक कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वीरेंद्र भेक्टा (50) और उनकी माता हरी देवी (80) कीठ गांव से शादी में जाने के लिए शिमला केल्टी की ओर रवाना हुए। घर से कुछ दूरी पर कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणाें ने दोनों लोगों को खाई से बाहर निकाला। इस दौरान हरी देवी की मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनके पुत्र वीरेंद्र की कोटखाई अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए एएसआई कमलदेव ने बताया कि कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।

 

Related posts