शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के डूब गए 2.55 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली
investor lost 2.55 lakh crore rupees in share market on tuesday
मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं इससे कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर भी असर देखने को मिला।

निवेशकों के डूबे 2.55 लाख करोड़

केवल एक दिन में ही निवेशकों के 2.55 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,585.56 करोड़ रुपये से गिरकर के 1,38,42,866.10 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान 200 कंपनियों का स्टॉक 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई पर 1613 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर, 817 कंपनियों के हरे निशान पर और 178 ने बिना किसी बदलाव के कारोबार किया। बीएसई पर 30 कंपनियों के शेयर सूचकांक में 28 कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। सबसे ज्यादा नुकसान आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, वेदांता, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स को उठाना पड़ा। इन कंपनियों के शेयर 4.45 फीसदी गिर गए।

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस ने कहा, ‘‘पहली तिमाही के जीडीपी की वृद्धि दर पांच फीसदी पर आने और बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सुस्त पड़ने से मुख्य रूप से बाजार में गिरावट आई। इसके अलावा नकारात्मक वैश्विक संकेतकों, अमेरिका चीन व्यापार युद्ध और दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती के रुख से भी धारणा प्रभावित हुई।’’

Related posts