शिमला में जोरदार बारिश, ठंडा हुआ मौसम

 

rainfall at shimla

 

राजधानी शिमला में बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। यहां बुधवार दोपहर 1 बजे के बाद से बारिश हो रही है। दोपहर करीब दो बजे से जोरदार बारिश शुरू हुई।

बादलों की गड़गड़ाहट के बीच यहां करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां 10 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है।

बारिश के चलते तापमान एक बार फिर लुढ़क गया है। बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। यह 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

इससे शहरवासियों और यहां पहुंचे सैलानियों ने गर्मी से राहत ली है। शिमला के अलावा सोलन, सिरमौर के इलाकों में भी हल्की बारिश होने की खबर है।

बारिश से बेमौसमी सब्जियों और सेब की फसल को भी फायदा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन भी शिमला और इसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बारिश हो सकती है।

प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, मानसून के जुलाई के पहले हफ्ते में दस्तक देने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Related posts