शिक्षा उपनिदेशक की कार्रवाई पर प्रिंसिपल तलब

रोनहाट (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ स्कूल कोरग में शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा उपनिदेशक के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य अनुपस्थित पाए गए। उपनिदेशक की ओर से छानबीन करने पर स्कूल के विभागीय रिकार्ड में भी अव्यवस्था पाए जाने की सूचना है। फिलहाल इस मामले पर जिले के उच्च शिक्षा उपनिदेशक डा. अनिल कश्यप ने कोरग स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर जिला मुख्यालय स्थित विभाग के उच्च कार्यालय में तलब किया है। इससे पूर्व मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विभाग ने कोरग स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि विभाग ने कोरग स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मिली कई शिकायतों पर यह कदम उठाया। टीम के रिकार्ड खंगालने पर ज्ञात हुआ कि प्रधानाचार्य पिछले कई दिन से स्कूल में अनुपस्थित थे। जिसका प्रधानाचार्य ने हाजिरी रजिस्टर पर कोई जिक्र नहीं किया। प्रधानाचार्य ने अपने अवकाश की सूचना जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशक को भी नहीं पहुंचाई थी।
उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक डा. अनिल कश्यप ने निरीक्षण तथा प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरग वरिष्ठ स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही उन्हें 18 फरवरी को नाहन कार्यालय तलब किया गया है।

Related posts