शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए धरना

रामपुर बुशहर। सातवीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने निरमंड में जमकर हल्ला बोला। ग्रामीणों ने तहसीलदार निरमंड के माध्यम से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसके बाद लोगों ने स्कूल पहुंच कर खूब हल्ला बोला। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आने वाले सोमवार को उपायुक्त कुल्लू का घेराव किया जाएगा। लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर आरोपी शिक्षक की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो सोमवार को निरमंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोग मिलकर निरमंड में चक्का जाम करेंगे। शुक्रवार को भारतीय दलित साहित्य अकादमी निरमंड के बैनर तले शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। स्कूल शिक्षक ने 19 अगस्त को सातवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की थीं। इसके बाद अगले दिन छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया। घर वालों के पूछने पर छात्रा ने सारी बात परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने इसके बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन, उसके बाद से आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार है। धरने में भारतीय दलित साहित्य अकादमी निरमंड के अध्यक्ष निरम दास, दीना राम, हुक्म लाल, प्रेम जोशी, विनोद कुमार, वेला चंद, किशन लाल, महिला पंच कविता देवी, राज कुमार, उर्मिला देवी, कुलवंत, शिवराम, देवी चंद, संगीता, मीनाक्षी, पुष्पा देवी, गुरुदयाल और निर्मला देवी सहित गांव के करीब डेढ़ सौ लोगों ने भाग लिया।

Related posts