शादी से मना किया तो कर दिया अपहरण

गोहर (मंडी)। गोहर पुलिस ने मंडी-जंजैहली सड़क पर खारशी के समीप एक आल्टो कार में स्कूली छात्रा को अपहरण कर ले जा रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर भादंसं की धारा 366, 120 (बी), 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। एसएचओ गोहर नवीन झालटा ने मामले की पुष्टि की है। आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद निवासी थाई (पंडोह), कार चालक खिमी राम निवासी लंबाथाच तथा भूपेंद्र उर्फ भीमी, इंद्र सिंह एवं तिलक राज निवासी बालीचौकी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूली छात्रा के अपहरण का मुख्य आरोपी पूर्ण चंद है, जो मनाली में पैराग्लाइडिंग का काम करता है। पुलिस के मुताबिक शिल्हीबागी की बूंगाधार निवासी छात्रा सीसे स्कूल च्युणी में बुधवार को पेपर देने गई थी, जहां पूर्ण चंद ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। लड़की के शादी के लिए मना करने पर पूर्ण चंद और उसके दोस्तों ने उसे स्कूल के बाहर से कार नंबर एचपी 32 बी 0502 में डालकर अगवा कर लिया। युवकों ने स्कूली छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी। कार में जबरन बिठाई गई इस छात्रा की सहेलियों ने इसकी सूचना उसके घर दी। इसके बाद परिजनों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। इसके बाद जंजैहली-मंडी सड़क पर स्कूली छात्रा के रिश्तेदारों ने नाकाबंदी कर दी। जैसे ही कार खारशी पहुंची तो वहां पर सड़क में पत्थर और डंडे देख अपहरणकर्ता रुक गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से स्कूली छात्रा को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्कूली छात्रा के बयान पर पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ गोहर नवीन झालटा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा इन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

Related posts