वीबीएस को दी राशि किस खाते में जमा हुई : धूमल

मंडी : स्टील घोटाले में वीबीएस को दी गई राशि किस खाते में जमा हुई? यह सवाल दागा है मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने । धूमल वीरवार को मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भाजपा पुन: सत्ता में आते ही अटल बैग राशन के साथ लोगों को देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अटल के नाम से डरकर इसे बंद करवा दिया है। अटल को देख कांग्रेस विस चुनाव लडऩे के लिए बौखला गई है। उन्होंने कहा कि इस्पात कंपनी के वीबीएस घोटाले की जांच कर सीबीआई दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। उन्होंने वीरभद्र सिंह को सावधान किया कि वे भ्रष्टाचार के नाम पर राजनीति से इस्तीफा दें। मंडी के सेरी मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रो. धूमल ने कहा कि कांगे्रस ने अमेरिका के आगे घुटने टेक दिए हैं।

पहली बार मनमोहन सरकार ने न्यूक्लियर डील पर अमेरिका के पास देश को गिरवी रखा और अब एफडीआई के नाम पर देश में करियाने की दुकानें खोलने जा रही है। करियाने की दुकानें खोलने वाली सरकार कभी बहादुर नहीं हो सकती है। देश को एटम बम बनाने वाली सरकार की सख्त जरूरत है ताकि विदेशी ताकतों का डटकर सामना किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस व वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सीबीआई ने वीबीएस घोटाले में ली गई रिश्वत किस के खाते में जमा हुई है, के बारे में अपनी जांच शुरू कर दी है, तो ऐसे में वीरभद्र सिंह को चाहिए कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उन्हें सक्रिय राजनीति से दूर रहना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment