विधायक ने सड़क पक्का करने के कार्य में पकड़ी अनियमितता ठेकेदार की जमकर लगाई क्लास

विधायक ने सड़क पक्का करने के कार्य में पकड़ी अनियमितता ठेकेदार की जमकर लगाई क्लास

भरमौर (चंबा)। बन्नी-तरेला मार्ग पर तारकोल बिछाने में बरती जा रही अनियमितता की उस समय पोल खुल गई जब रविवार को भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनकराज कार्य की गुणवत्ता जांचने मौके पर पहुंच गए। सड़क पर बिछाने के लिए ठेकेदार तारकोल 100 किलोमीटर दूर से ला रहा था। तरेला पहुंचने तक तारकोल का तापमान शून्य हो रहा था। इसके चलते सड़क पर ऐसी घटिया किस्म की तारकोल शायद ही कुछ माह भी टिक पाती। तारकोल की गुणवत्ता की पोल उस समय खुल गई जब विधायक तारकोल से भरे ट्रक पर जा खड़े हुए।

जिस तारकोल के तापमान के सामने तक खड़े नहीं रहा जा सकता उसके ऊपर आसानी से खड़े होना इस बात का प्रमाण देता है कि तारकोल डालने में अनियमितता बरती जा रही है। विधायक ने सबसे पहले इस घटिया कार्य करने के लिए संबंधित ठेकेदार को लताड़ लगाई। उसके बाद लोनिवि के अधिशासी अभियंता को मौके पर फोन करके इस कार्य की पूर्ण रूप से जांच करने के आदेश दिए। विधायक ने तारकोल से भरे हुए दो ट्रक मौके से वापस भेज दिए। ठेकेदार और मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि इस प्रकार से घटिया कार्य यहां नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जाएगी। यदि विधायक तारकोल कार्य की जांच नहीं करते तो शायद इस कार्य में बरती जा रही अनियमितता का पता चल पाता। विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में इस प्रकार के घटिया कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। तारकोल डालने के लिए कुछ मानक तय हैं। उन्हीं मानकों के अनुसार तारकोल डाली जानी चाहिए। यह आदेश उन्होंने विभाग के अधिकारी को दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि इसकी पूर्ण रूप से जांच करवाई जाएगी।

Related posts