वन माफिया ने वनरक्षक पर किया हमला

नेरवा: वन मंडल चौपाल के तहत वन्य अपराध से जुड़े अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि ये लोग ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों पर हमले कर रहे हैं। बीते कुछ ही दिन पूर्व मालत वन बीट के तहत चामड़ी नाला में वनरक्षक लायक राम समाला जब वन काटुओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था तो उस समय अवैध कटान कर रहे 4 लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसका बीट हैम्बर व मोबाइल फोन भी छीन कर फरार हो गए। लायक राम ने घटना की सूचना विभाग के अधिकारियों को देने के बाद कुपवी थाना में 4 वन्य अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया।

 

कुपवी पुलिस ने छानबीन के बाद 4 लोगों को बीते शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। एसएचओ चौपाल संजय शर्मा ने बताया कि वन्य अपराध में संलिप्त 4 व्यक्तियों भीम सिंह, कुंदन सिंह, कमल व राम सिंह गांव आणोग निवासी को आईपीसी की धारा 353, 332, 506 व 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को शनिवार को चौपाल न्यायालय में पेश करने बाद 10 नवम्बर तक 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उधर, वनरक्षक पर हुए हमले के बाद वनों में ड्यूटी दे रहे वन कर्मियों में दहशत का माहौल है।

Related posts