लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने का एलान, स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के सख्ती से पालन पर जोर

चंडीगढ़

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे में लॉकडाउन को और चार हफ़्ते बढ़ाते हुए 30 जून तक करने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ और ढील देने का एलान किया। हालांकि विशेषज्ञों ने हास्पिटेलिटी उद्योग और मॉल खोलने की सलाह नहीं दी है लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन 5.0 के लिए केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए अगला कदम उठाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को कैबिनेट मंत्रियों भारत भूषण आशु, बलबीर सिंह सिद्धू और तृप्त रजिंद्र सिंह बाजवा समेत सीनियर अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोविड संबंधी जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का एलान किया। यह कदम 31 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले की तर्ज पर होगा। मुख्यमंत्री ने गरीबों को मुफ़्त मास्क बांटने के आदेश दिए।
उन्होंने खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु को जरूरतमंद और गरीब, जो मास्क नहीं खरीद सकते, को राशन किटों के साथ मास्क बांटने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने की हिदायत की।
गांवों में निजी बसें चलाने पर रोक नहीं

एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने निजी बसों को गांवों में चलाए जाने से नहीं रोका है और इस संबंध में फैसला निजी बस मालिकों द्वारा किया जाना है।

 

Related posts