लॉकडाउन : शिक्षा बोर्ड पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के पक्ष में

धर्मशाला
Himachal: Now students of fifth and eighth grade will be promoted
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी अगली कक्षा के लिए प्रमोट करने की तैयारी में है। इसके साथ ही बोर्ड पांचवीं कक्षा के रद्द हुए हिंदी विषय के पेपर को दोबारा न लेने के पक्ष में है। बोर्ड के पदाधिकारी मंगलवार को बैठक कर मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को यह प्रस्ताव भेजेंगे। बैठक में जमा दो कक्षा की शेष परीक्षाओं और पेपरों के मूल्यांकन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

प्रदेश सरकार इससे पहले पहली से चौथी, छठी, सातवीं, नौवीं और जमा एक कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर चुकी है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार को धर्मशाला में बैठक का आयोजन होगा। इस बैठक में पांच सदस्य भाग लेंगे। बैठक में लॉकडाउन हटने के बाद बोर्ड की ओर से पेपर मूल्यांकन और परीक्षाओं पर लिए जाने वाले फैसलों पर चर्चा की जाएगी।

Related posts