लाहौल घाटी को हेलीकाप्टर की नियमित उड़ानें आरंभ

केलांग। दो सप्ताह बाद बीस सीटर हेलीकाप्टर की उड़ानें शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है। राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर शुक्रवार से जनजातीय क्षेत्रों के लिए नियमित उड़ानें शुरू कर दीं। शुक्रवार को हेलीकाप्टर ने लाहौल के तांदी डाइट हेलीपेड के लिए चार उड़ानें भरी। इन उड़ानों से करीब 160 यात्रियों को रोहतांग दर्रा के आरपार किया गया।
बीस सीटर हेलीकाप्टर की उड़ानें शुरू करने पर यात्रियों समेत कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और स्थानीय विधायक रवि ठाकुर का आभार जताया है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंद कुमार ने कहा कि खराब हेलीकाप्टर को दुरुस्त करने के लिए विधायक रवि ठाकुर की अपील पर मुख्यमंत्री ने कंपनी को कडे़ निर्देश जारी किए थे। आनंद कुमार ने कहा कि विधायक रवि ठाकुर घाटी में फंसे मरीजों और आम यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। महासचिव आनंद कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवी सिंह रालिंग, मंगलचंद शूलिंग, नवांग तेलिंग, तंजिन बीलिंग पदम बीलिंग, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा शशि किरण समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विधायक रवि ठाकुर का आभार जताया है। उड़ान समिति के प्रभारी लाभ सिंह ने बताया कि शनिवार को हेलीकाप्टर किलाड़ के लिए उड़ान भरेगा।

Related posts