लारजी डैम में मिला लापता हेम राज का शव

बंजार (कुल्लू)। धामण गांव में पैर फिसलने से नदी में बहे 14 वर्षीय हेमराज का शव लारजी डैम से बरामद किया गया। सोमवार को लारजी डैम में एक शव तैरता दिखा। डैम से शव को निकालने के बाद शव की शिनाख्त हेमराज उर्फ विशू पुत्र तेजा सिंह गांव धामण के रूप में हुई है। हेमराज की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कुछ दिन पहले ही पुलिस थाना बंजार में दर्ज करवाई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि यह बालक कुछ दिन पहले खड्ड किनारे एक ठंडे पानी के चश्मे से पानी भरने के लिए गया था, लेकिन पैर अचानक फिसलने से खड्ड में गिर गया और सोमवार सुबह उसका शव लारजी डैम से मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

बंजार भाजपा ने की बजट की सराहना
ब्ंाजार। मोदी सरकार के बजट की भाजपाइयों ने सराहना की है। बंजार भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनी लाल ठाकुर, महामंत्री श्रवण कुमार, जिला भाजयुमो अध्यक्ष सुरेंद्र शौरी, जिला परिषद की चैंहणी वार्ड की सदस्य कीर्ती शौरी, सचिव कांता राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष नारकली, उपाध्यक्ष लीना ठाकुर, प्रधान चैंहणी शेर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार, पार्षद पदम देव शर्मा, वंदना शर्मा, लता शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश, मंडल प्रवक्ता बालक राम, विवेक शर्मा, जसवंत सिंह आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजट को सराहनीय करार दिया है।

Related posts