रोहड़ू में 70 फीसदी रूटों पर आधा सफर

रोहडू। शिमला राजमार्ग पर पथ परिवहन निगम की बस सेवा सोमवार को बहाल हो गई है। लेकिन, सत्तर फीसदी ग्रामीण रूटों पर अभी भी बसें आधा ही सफर तय कर रही हैं। अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बस सेवा पूरी तरह ठप है। बर्फबारी के कारण एक माह से निगम की बस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, निगम ने ग्रामीण रूटों पर अपनी बस सेवाएं तो शुरू कर दी हैं, लेकिन अभी भी 70 प्रतिशत ग्रामीण रूटों की बसें आधा ही सफर तय कर पा रही हैं। शिमला राज मार्ग बस सेवा बहाल हो गई है। सोमवार को तीन बसें शिमला को वाया खड़ापत्थर होते हुए भेजी गई हैं। मंगलवार से नियमित बसें शिमला राज मार्ग पर भेजी जाएंगी। पथ परिवहन रोहड़ू डिपो की एक बस उमला डवार में बीस दिन से बर्फ में फंसी हुई है, जिसे अभी तक निकाला नहीं गया है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ख्याली राम ने बताया कि ग्रामीण रूटों पर बसें तो भेजी जा रही हैं, लेकिन मार्ग अभी तक पूरी तरह नहीं खुले हैं। इससे 70 प्रतिशत रूटों पर अभी बसें आधा ही सफर तय कर रही हैं। शिमला राज मार्ग पर बस सेवा बहाल हो गई है। सोमवार को तीन बसें शिमला को वाया खड़ापत्थर भेजी गई हैं। मंगलवार से लांग रूट की सभी बसें नियमित रूप से भेजी जाएंगी।

Related posts