रोहड़ू में सुबह-शाम ट्रैफिक जाम ने सताया

रोहड़ू। रोहड़ू में पार्किंग न होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। वाहन चालक हर कहीं गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं। इसके चलते हर रोज लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। रोड सेफ्टी कल्ब की बैठकों में यातायात को सुचारु बनाने के लिए बन रही योजनाएं भी कारगर साबित नहीं हो रही हैं। रोहड़ू बाजार में हर रोज सुबह नौ से सांय चार बजे तक सड़कों में जाम लग रहा है। पैदल चलने वाले लोगों को हर रोज परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। वाहन मालिक लगातार हो रहे चलानों से परेशान हैं। वाहन मालिक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि महीने में तीन से चार चलान उनके किए जा रहे हैं। बाजार में कहीं वाहनों को खड़ा करने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है। हालांकि, रोड सेफ्टी क्लब की बैठक में हर बार यातायात की समस्या पर गंभीर चर्चा की जाती है, लेकिन कोई स्थायी हल नहीं निकल पाता है। पुलिस सामुदायिक योजना भी बाजार में जाम से निजात दिलाने के लिए कारगर सिद्ध नहीं हो रही है। लोग प्रशासन तथा नगर परिषद से समस्या के समाधान की बार-बार मांग कर रहे हैं। डीएसपी राज कुमार चंदेल का कहना है कि यातायात को सुधारने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। सड़कों के किनारे यलो लाइन लगाई गई है। बाजार में पूरा दिन ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहती है। गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों के दिन भर चलान भी हो रहे हैं। रोहड़ू में यातायात सुधारने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। वाहनों के चलान करने से समस्या का समाधान संभव नहीं है। इसके लिए लोगों की सहभागिता भी जरूरी है।

Related posts