रैली से दी मतदान करने की जानकारी

केलांग। जिला लाहौल-स्पीति मुख्यालय केलांग में सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केलांग के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। लोअर केलांग बाजार होते हुए डीसी कार्यालय तक स्कूली छात्र-छात्राओं ने आम मतदाताओं को मताधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चयनित किए गए नारों के साथ रैली निकाली। विद्यार्थियों ने वोट हमारा है अधिकार, कभी न करें इसे बेकार, जाएं वोट डालने जाएं, अपना वोट काम में लाएं, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान तथा एक वोट से होती जीत-हार, वोट न हो कोई बेकार के नारों से पूरा केलांग परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी लाहौल स्पीति वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले के मतदाताओं को मताधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि सात मई मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Related posts