रिटायर शिक्षकों की तैनाती पर भड़की युवक कांग्रेस

नई टिहरी। शिक्षा विभाग में सेवानिवृत्त शिक्षकों को फिर से अनुबंध पर पढ़ाने की जिम्मेदारी दिए जाने के फैसले पर युवक कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। उन्हाेंने सीएम को ज्ञापन भेजकर इस निर्णय को निरस्त करने तथा प्रशिक्षित बेरोजगारों को नियुक्ति देने की मांग की है।
युवक कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में हजारों प्रशिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं, इस स्थिति में सेवानिवृत शिक्षकों को अनुबंध पर रखने का निर्णय लेकर युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कई ऐसे युवा हैं जिनकी सरकारी सेवा के लिए आयु सीमा समाप्त हो रही है। प्रदेश में प्रशिक्षित बेरोजगारों की भीड़ के बावजूद शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने यह निर्णय लेकर युवा विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि शीघ्र ही सेवानिवृत शिक्षकों की जगह प्रशिक्षित बेरोजगारों की नियुक्ति शुरू नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष गंगाभगत सिंह नेगी, राजपाल मियां, अजय पेटवाल, बालम सिंह बिष्ट, सर्वेश्वर प्रसाद, मो. परवेज, प्रवीन रावत और विजयपाल आदि शामिल थे।

Related posts