यौन उत्पीडऩ मामला: भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ को नौ महीने की जेल

वाशिंगटन: एक अमेरिका महिला के यौन उत्पीडऩ के मामले में एक भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ को नौ महीने कारावास की सजा सुनाई गई है और सजा भुगतने के बाद उसे अमेरिका से निर्वासित करके भारत भेज दिया जाएगा। अमेरिका की जिला जज जॉन एच लेफकोव ने सॉफ्टवेयर सलाहकार श्रीनिवास एस एरामिल्ली को 5000 डॉलर जुर्माना भी लगाया है।

अदालत एरामिल्ली का करार रद्द करने के सरकार के अनुरोध पर अगले बुधवार को सुनवाई करेगी। न्याय विभाग के अनुसार सुनवाई के दौरान मिले साक्ष्यों से साबित होता है कि 14 जून 2011 को साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान में एक महिला से छेड़छाड़ की थी। महिला अपने पति के साथ लास वेगास जा रही थी।

Related posts