यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल

बसखारी। स्थानीय बाजार स्थित रामलीला मैदान के निकट यात्रियों से भरी बस पलटने से 12 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफ र कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार प्रात: दस बजे करीब टांडा से चलकर जलालपुर की तरफ जा रही एक यात्री बस किछौछा रामलीला ग्राउंड के निकट अनियंत्रित होकर पांच फिट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। इससे बस में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बस में मौजूद लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलग-अलग एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। दुर्घटनामें बसखारी निवासी जोखई की पत्नी कंचन (30), आजमगढ़ निवासी पन्नालाल की पुत्री ज्योति (12) व प्रदीप (24) को ज्यादा चोटें आईं। इन तीनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। अन्य घायलों राममिलन (56), बिलासी (55), गीता (50), बीना (40), पूजा (12), दुर्गावती (24), निशा (30) व विनोद (24) आदि को स्थानीय सीएचसी में भी भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक व परिचालक बस छोड़कर भाग गए। सीएचसी प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह के मुताबिक घायलों की स्थिति सामान्य है।

Related posts

Leave a Comment