मोगा उपचुनाव: रिश्वत देते पकड़ा गया नेता!

मोगा: मोगा में हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। तेज़ बरसात के चलते पोलिंग की रफ्तार शुरुआती दौर पर बहुत धीमी चल रही है और एक -दो लोग ही घर से वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। मोगा में अकाली दल के जुगिंद्रपाल जैन, कांग्रेस के विजय साथी, सांझे मोर्चे के रवीन्द्र धालीवाल और अकाली दल अमृतसर के बरिंद्रपाल सिंह के अलावा कुछ आज़ाद उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

चुनाव में 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए कड़े बंदोबस्त किए हैं। शहर के 31 वार्ड और 51 गांवों में बने 188 पोलिंग बूथ पर 1 लाख 79 हजार चार सौ 48 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पोलिंग बूथों को देर शाम ही पैरामिलिट्री के हवाले कर दिया गया है और चुनाव अमला वहां तैनात कर दिया गया है। वोटिंग के समय पोलिंग बूथ में तैनात कर्मचारी, आब्जर्वर, उम्मीदवार और चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत मीडियाकर्मी ही जा सकेंगे।

Related posts