मैहला में खोला जाएगा पुस्तकालय

मैहला (चंबा)। कृषि नवयुवक क्लब मैहला की बैठक जयकिशन गिरी आश्रम में आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम पंचायत मैहला के उपप्रधान मनोज जसरोटिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक के दौरान क्लब के प्रधान सुरेंद्र कुमार और संचालक राजेंद्र विजलवान विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान मैहला में पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा क्षेत्र के बच्चों की खेलकूद के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए टेबल टेनिस, कैरम और वेटलिफ्टिंग का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र कु मार ने बताया कि क्लब द्वारा मैहला में शीघ्र एक पुस्तकालय खोला जाएगा। इस पुस्ताकालय का व्यापक स्तर विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय स्व. कार्तिक के नाम पर चलाया जाएगा। इस पुस्तकालय में साहित्य और अन्य प्रकार की किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी। क्लब द्वारा खेलकूद का सामान भी क्षेत्र के बच्चों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें टेबल टेनिस, कैरम और वेटलिफ्टिंग का सामान शामिल है। बैठक के दौरान कलब की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें गौरव को क्लब का संरक्षक जेनिंद्र को समन्वयक, सुरेश चौहान को प्रबंधक, अनित शर्मा को सहप्रबंधक और सुनील शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर डीपी सोनी, जेनेंद्र शर्मा, कपिल, नरेद्र, किसो और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts