मुझे वहां होना चाहिए, पर मोदी जी ने मुझेे नहीं बुलाया: जसोदाबेन

जब प्रधानमंत्री मोदी मिशेल और बराक ओबामा का स्वागत कर रहे थे तब जसोदाबेन अपनी सुबह की पूजा में लगी थीं, वही जानें कि ईश्वर से उन्होंने क्या प्रार्थना की। जसोदाबेन सुनहरी साड़ी पहनकर अच्छी तरह से तैयार हुई थीं लेकिन ओबामा के स्वागत में जाने के लिए नहीं बल्कि उत्तरी गुजरात के अपने गांव ब्रह्मवाड़ी से 120 किलोमीटर दूर एक शादी में जाने के लिए। उनके भतीजे ने टी.वी. ऑन किया तो ओबामा के स्वागत का सीधा प्रसारण चल रहा था। कुछ देर उन्होंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन फिर अपने पति को गौर से देखने लगीं।

उन्होंने ओबामा के आगमन का सीधा प्रसारण टी.वी. पर देखा। मिशेल और बराक ओबामा के साथ मोदी को देख कर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि जब ओबामा का स्वागत हो रहा था तब मुझे भी दिल्ली में होना चाहिए था लेकिन साहिब (मोदी) ऐसा नहीं चाहते, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’
जसोदाबेन ने कहा, ‘‘अगर वह मुझे आज बुलाएंगे तो मैं कल पहुंच जाऊंगी लेकिन मैं पहले कभी नहीं जाऊंगी, उन्हें मुझे बुलाना होगा। यह मेरा आत्मसम्मान है जिससे मैं नहीं डिगूंगी। हम दोनों के बीच हैसियत की कोई बात नहीं है, हम दोनों इंसान हैं।’’

Related posts