मुख्यालय नहीं होने दिया जाएगा स्थानांतरित

रुद्रप्रयाग। काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत की ओर से जिला मुख्यालय को लीसा फैक्टरी सुमाड़ी स्थानांतरित करने संबंधी बयान के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ही मुखर हो गई है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता सतेंद्र बर्त्वाल ने कहा कि मुख्यालय स्थानांतरण पुरजोर विरोध किया जाएगा।
जिला प्रवक्ता ने कहा कि सौड़-बेला खुरड़ में शासनादेश के अंतर्गत ही जिला मुख्यालय बना है। अभी तक यहां पर विभिन्न कार्यालयाें के निर्माण में करोड़ाें रुपये खर्च हो चुके हैं। ऐसे में अब मुख्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना औचित्यहीन है। उन्हाेंने कहा कि जिस स्थान पर मुख्यालय स्थानांतरित करने की बात कही जा रही है, वह पहले से ही संवेदनशील है। ऐसे में यहां मुख्यालय स्थानांतरित किया जाना गलत है। उन्हाेंने कहा कि जिला गठन के दौरान शासनादेश में स्पष्ट लिखा है कि जनपद का मुख्यालय रुद्रप्रयाग नामक स्थान में ही बनेगा, जिस अधिसूचना के तहत जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग पटवारी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित हुआ है।

Related posts