मारपीट की घटनाओं से भंग हो रही शांति

बिलासपुर। जनपद बिलासपुर में बढ़ रही मारपीट की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है। यहां की शांत वादियों में ऐसी घटनाओं से अशांति फैल रही है। इस बारे पुलिस में मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन घटनाएं बढ़ने से लोग चिंतित हैं। आलम यह है कि लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं। आपसी रंजिश और छोटीमोटी बहस की खुन्नस बड़ी मारपीट में तबदील हो रही है।
पिछले पांच दिनों के आंकड़ों को लें तो जिला में विभिन्न स्थानों पर मारपीट की पांच अलग-अलग घटनाएं हुई। यानी एक दिन में मारपीट की एक घटना। अप्रैल में कंदरौर के रोहिण इलाके में मां-बेटे ने मिलकर एक महिला को धुन डाला तो जबलपुर के समीप एक ट्रक चालक की पिटाई हो गई। बरमाणा थाना के अंतर्गत बैरी में एक व्यक्ति ने पति-पत्नी और उनके ताया की डंडे से धुनाई कर डाली। तीन अप्रैल को स्वारघाट के कुटैहला में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया। घुमारवीं बस स्टेंड में तीन युवाओं ने मिलकर एक की धुनाई कर डाली। इतना ही नहीं मार्च महीने में भी मारपीट के कई मामले पुलिस के पास पहुंचे हैं। पुलिस ने सभी मामलों में हालांकि केस दर्ज किए हैं। मारपीट की बढ़ती घटनाएं आम लोगों लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के पुख्ता प्रबंध किए हैं। विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके मारपीट में हो रहा इजाफा चिंताजनक है। लिहाजा, लोगों को स्वयं की जागरूक होने की जरूरत है।

Related posts