महीने बाद भी नहीं लगा हत्या का सुराग

जुब्बल (शिमला)। पुलिस थाना जुब्बल के अंतर्गत छाजपुर में हुई कश्मीरी व्यक्ति की हत्या के मामले में एक माह बाद भी पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस हत्या की वजह लूटपाट को मान रही थी। हत्यारे कौन हैं, इसका कोई भी पता नहीं लग पाया है। कश्मीरी युवक गुलाम माहीदीन बीते पांच नवंबर से लापता था। सात नवंबर को उसका शव संसोग गांव के समीप मिला। लेकिन, अभी तक पुलिस को हत्या के आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस जांच के अनुसार गुलाम माहीदीन पांच नवंबर को सुबह रोहडू हरिद्वार बस से अंटी पहुंचा था। वहां से वह किस वाहन में बैठकर छाजपुर गया, इसका पता नहीं लगा है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आशंका जताई थी कि युवक की हत्या लूटपाट के इरादे से हुई है, लेकिन उसके बाद पुलिस को अन्य कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। कई बार गांव में सुराग तलाशने के लिए दबिश दी गई, लेकिन पुलिस हत्या के एक माह बाद भी मामले पर से पर्दा नहीं उठा पाई है। जुब्बल पुलिस थाना प्रभारी दया राम पुंडीर ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है। कई बार पुलिस की टीम मौके पर छानबीन कर चुकी है। मामले को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। शीघ्र ही गुलाम माहीदीन के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related posts