ममता बनर्जी ने ली सीएम पद की शपथ, विरोध में उतरी भाजपा, नड्डा ने संभाला मोर्चा

ममता बनर्जी ने ली सीएम पद की शपथ, विरोध में उतरी भाजपा, नड्डा ने संभाला मोर्चा

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज ममता बनर्जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली है। इस दौरान बंगाल में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बंगाल हिंसा को लेकर ममता बनर्जी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का दंगल खत्म हो गया है, लेकिन राजनीतिक लड़ाई अभी भी जारी है। बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद से कई क्षेत्रों में हिंसा भड़क गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई घायल हो गए। बंगाल में हो रहे खून खराबे के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी धरना दे रही है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिलीप घोष ने भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा के नए विधायकों को शपथ भी दिलवाई गई। इसके अलावा जेपी नड्डा आज कई भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों से भी मिलने भी जाएंगे। भाजपा देश के अलग-अलग हिस्सों में आज बंगाल की हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

बंगाल में रविवार से शुरू हुई हिंसा के बाद से ही भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालयों, उनके समर्थकों के घरों, दुकानों पर हमला किया है। हिंसा में अभी तक उनके कई कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं।

बता दें कि बंगाल की हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की थी और राज्य के हालात पर चिंता व्यक्त की थी। इस बीच मंगलवार को ही जेपी नड्डा बंगाल पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों से मुलाकात की।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार टीएमसी की बंपर जीत हुई है, जबकि भाजपा के हिस्से में 77 सीटों ही आईं। चुनावी परिणाम आने के बाद से ही बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ जारी है।

Related posts