मणिमहेश यात्रा: गौरीकुंड में तबीयत बिगड़ने से एक और यात्री की मौत

भरमौर (चंबा)
Manimahesh Yatra: one more passenger died due to deteriorating health in Gaurikund
पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान कांगड़ा जिले के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक मेहरा पुत्र मंगल सेन गांव और डाकघर नगरोटा बगवां के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार अपने परिवार के साथ मणिमहेश यात्रा पर आए दीपक मेहरा की धनछौ पड़ाव पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। बचाव दल के लोग दीपक मेहरा को हड़सर ले आए।

उसके बाद हड़सर से उन्हें भरमौर स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने दीपक को मृत करार दिया। पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

यात्रा के दौरान एक दिल्ली, दो पंजाब और अब एक कांगड़ा के यात्री की मौत हुई है। दो यात्रियों की मौत डल झील पर, एक की हड़सर में और अब एक की गौरीकुंड में तबीयत खराब होने से हुई है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related posts