भुंतर के लिए हवाई उड़ानें शुरू करवाएं

पतलीकूहल (कुल्लू)। विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली के विकास को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने सीएम से गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से वरीयता के आधार पर ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया। मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि मनाली के पर्यटन व्यवसाय को गति देने को एक अरसे से बंद पड़ी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू किया जाना लाजमी है। फ्लाइट्स बंद होने से पर्यटन व्यवसायियों और टैक्सी चालकों का धंदा चौपट होने लगा है। रही सही कसर कुल्लूू-मनाली को शेष दुनिया से जोड़ने वाले चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे की खराब हालत ने पूरी कर दी है। लिहाजा मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि एनएच को सुधारने एवं हवाई सेवाएं शुरू करने को केंद सरकार को कहा जाए।
गौड़ ने कहा कि सीएम के समक्ष मनाली के माल की दुर्दशा भी बयान की गई। मनाली का माल भाजपा ने ऐसा खोदा कि पांच साल बीत जाने पर भी इसकी हालत नहीं सुधरी पाई। हर टूरिस्ट स्पॉट पर टायलेट बनाने तथा बड़ाग्रां विहाल में बेकार पड़ी सौ बीघा भूमि के सदुपयोग को लेकर ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने ब्लॉक कांग्रेस के लोगों की बात को ध्यान से सुना और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related posts