भाजपा महासचिवों के साथ जेपी नड्डा ने की बैठक, आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों का लिया जायजा

भाजपा महासचिवों के साथ जेपी नड्डा ने की बैठक, आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों का लिया जायजा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ अपनी बैठक के दौरान, जेपी नड्डा ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की चल रहीं तैयारियों की भी समीक्षा की और भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

BJP Chief Nadda holds meeting with party general secretaries over upcoming state Lok Sabha polls

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की और पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया। नड्डा ने इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव के साथ भी बैठक की। भाजपा अध्यक्ष ने पिछले महीने यादव को मध्य प्रदेश के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी और वैष्णव को सह-प्रभारी नियुक्त किया था।

सूत्रों ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ अपनी बैठक के दौरान, नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की चल रहीं तैयारियों की भी समीक्षा की और भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक साथ विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश में जहां भाजपा सत्ता में है, वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस का शासन है। तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति की सरकार है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है।

Related posts