भर्ती निरस्त होने पर आर्मी अभ्यर्थियों ने किया जाम

अम्बारी। शासन द्वारा आर्मी की भर्ती निरस्त किए जाने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी चौक पर बुधवार को सुबह सवा दस बजे चक्का जाम कर दिया। जाम से लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
जौनपुर में आर्मी की भर्ती चल रही थी। इस बीच शासन ने 2014 तक के लिए भर्ती निरस्त कर दी। इसके विरोध में अभ्यर्थी और छात्र बुधवार की सुबह इकट्ठा हुए और रोडवेज बस, ट्रक आदि वाहनों को रोक दिया तथा नारेबाजी की। देखते ही देखते क्षेत्रीय लोग भी जाम में शामिल हो गए। जाम से अम्बारी-दीदारगंज, अम्बारी-अहिरौला तथा आजमगढ़-लखनऊ मार्ग पर वाहनों का तांता लग गया। जाम से दूर-दूर तक वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पाकर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार राही तत्काल मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर किसी तरह आधे घंटे बाद जाम समाप्त कराया। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर निरस्त भर्ती प्रक्रिया फिर से चालू नहीं होती है तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Related posts

Leave a Comment