भगवंत मान सरकार बजट सत्र में आज श्वेत पत्र लाएगी, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

भगवंत मान सरकार बजट सत्र में आज श्वेत पत्र लाएगी, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

चंडीगढ़
पंजाब सरकार के बजट सत्र 30 जून तक चलेगा। 27 जून को वित्तमंत्री हरपाल चीमा पेपरलेस बजट पेश करेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

पंजाब सरकार के बजट सत्र के दूसरे दिन आज भगवंत मान सरकार सूबे के वित्तीय हालात पर श्वेत पत्र लाएगी। इसके अलावा आज राज्यपाल के अभिभाषण पर आगे चर्चा होगी। शुक्रवार को सत्र के पहले दिन कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया था।

पंजाब विधानसभा के दूसरे बजट सत्र के पहले ही दिन शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर दिया गया स्थगन प्रस्ताव नामंजूर होने और स्पीकर द्वारा सदन में इस मुद्दे पर बहस कराने से इनकार किए जाने का विरोध करते हुए जोरदार हंगामा किया था। इसमें अकाली दल और भाजपा के सदस्यों ने भी कांग्रेस का साथ दिया और सभी विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर काफी समय तक नारेबाजी करते रहे। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए जबकि अकाली दल के सदस्य अपनी सीटों पर बैठ गए और उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लिया।

Related posts