बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी

झांसी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। इस पर विभाग को चार आपत्तियां प्राप्त हुई हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2013 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में 46,964 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। इनके लिए जिले में 80 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की विभाग की योजना है। इसमें झांसी तहसील में 43, गरौठा में आठ, मऊरानीपुर में 13, मोंठ में 12 व टहरौली तहसील में चार परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। विभाग द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस पर चार आपत्तियां आईं हैं। इनमें दयाल पब्लिक स्कूल भेल, कलावती इंटर कालेज राजगढ़ व ज्ञान स्थली इंटर कालेज बड़ागांव गेट बाहर को परीक्षा केंद्र बनाने तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज को न बनाने की मांग की गई है। विभाग द्वारा जल्द ही आपत्तियों का निस्तारण कर परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार परीक्षा केंद्रों में बदलाव की संभावना बेहद कम है। परीक्षा केंद्रों की धारण क्षमता का पूरा उपयोग करते हुए अनंतिम सूची जारी कर दी है। फाइनल सूची का भी यही स्वरूप रहने वाला है।

Related posts

Leave a Comment