बैहना पंचायत के आधा दर्जन गांवों में ‘हाय पानी’

दलाश (कुल्लू)। क्षेत्र की बैहना पंचायत के तहत आने वाले आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति न होने के चलते लोगों को सर्दी के मौसम में लंबा सफर तय कर पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि कई दफा आईपीएच विभाग को शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
पेयजल की आपूर्ति न होने के चलते सेऊबाग, बैहना, जमेड़ी, नागदेहरा, कोट आदि गांवों के ग्रामीणों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों जिया लाल विष्ट, चांद कुमार, संजीव कुमार, संदीप कुमार, सोम कृष्ण, पंचायत उप प्रधान दयाल वर्मा आदि का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर विभाग को कई बार सूचित किया गया, लेकिन फिर भी समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया। पंचायत उप प्रधान दयाल वर्मा का कहना है कि इन गांवों के लोगों को पिछले कई माह से पानी नहीं मिल पा रहा है। भारी सर्दी में लोगों को सुबह शाम पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि पानी की समस्या को जल्द दूर किया जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पानी नहीं मिला तो मजबूरी में आंदोलन करना पड़ेगा।
आईपीएच विभाग आनी के कनिष्ठ अभियंता शेष राम आजाद का कहना है कि पानी की समस्या को जल्द दूर कर दिया जाएगा।

Related posts