बुरे फंसे पूर्व विधायक, निकाली जाएगी कॉल डिटेल

बालूगंज पुलिस को कल मिल सकती है कॉल डिटेल

पूर्व भाजपा विधायक बलदेव शर्मा के खिलाफ दर्ज अप्राकृतिक दुराचार केस की परतें अब मोबाइल कॉल डिटेल से ही खुलेंगी। बालूगंज पुलिस को कॉल डिटेल सोमवार को मिलने की उम्मीद है। एफआईआर में महिला ने कहा है कि आरोपी पूर्व विधायक उन्हें देर रात बार-बार फोन कर तंग किया करते थे।

कई दिन तक फोन पर बात करने के बाद आखिरकार वह शिमला आईं और उनसे विधानसभा परिसर में मिलीं। इन आरोपों की तस्दीक अब मोबाइल कॉल डिटेल से ही हो पाएगी। 164 के तहत हुए बयान में उक्त महिला ने एफआईआर में लगाए आरोपों की पुष्टि कर दी है।

महिला ने कहा था कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान 25 मार्च, 2012 को जब ये घटना घटी तो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी को शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस को अब भी पुराने शिकायत पत्र नहीं मिले हैं। महिला को जब पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, तभी पुलिस विधानसभा के सेट नंबर 306 की तस्दीक भी उससे करवाएगी, जिसका जिक्र महिला ने एफआईआर में किया है।

पूर्व विधायक पर लगे आरोप गंभीर: चौहान

पूर्व विधायक पर लगे आरोप गंभीर: चौहान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

हिमाचल जैसे शांतिप्रिय राज्य में जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि और जिम्मेदार व्यक्ति की ओर से इस तरह की घटना को अंजाम देना पूरे प्रदेश को शर्मसार करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि उक्त मामले को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।

इसकी जांच में और तेजी लाई जाए, ताकि पीड़ित महिला को शीघ्र न्याय मिल सके। कांग्रेस इस शर्मनाक घटना की निंदा करती है।

Related posts