बीडीसी अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

चौपाल (शिमला)। पंचायत समिति अध्यक्ष के साथ चल रही खींचतान शुक्रवार को चुनाव के बाद थम गई। बैठक में समिति अध्यक्ष सुशील चौहान के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों के बीच पास हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की अध्यक्षता उपाध्यक्ष बसंती देवी ने की। इस दौरान चौपाल पंचायत समिति के 21 सदस्यों ने भाग लिया। एक सदस्य नारायण सिंह बैठक से अनुपस्थित रहे। बैठक के दौरान वार्ड झीना से सुरेंद्र मोहन मेहता, देवत से दौलतराम नंटा, कुलग से बसंती देवी, पुलबाहल से रोशन लाल, बमटा से सुनीता देवी, खूंद नेवल से सरिता देवी, मालत से जगतराम, कुपवी से नारायण सिंह, धबास से सीमा ठाकुर, धार चांदना से हरि सिंह, मझोली से बलदेव समटा, पौड़िया से सीमा राठौर, बौहर से केवलराम चौहान, सरांह से सीमा झरटा, गोरली मड़ावग से सुशील चौहान, थरोच से बिमला देवी, पुजारली से रमला देवी, टिकरी से शीला देवी, बमटा से सुनीता देवी, खद्दर से तारा देवी, नेरवा से राजीव कुमार, चांजू चौपाल से कंचन चंदेल उपस्थित रहे।
चर्चा के बाद उपाध्यक्ष बसंती देवी ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करवाया। इस दौरान समिति अध्यक्ष सुशील चौहान के खिलाफ 11 मत पड़े। पक्ष में नौ सदस्यों ने वोट डाले। उपाध्यक्ष बसंती देवी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। सभी सदस्यों की इच्छा अनुसार मतदान करवाया गया है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी दुष्यंत सरपाल ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ पास हो गया है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उच्च अधिकारी को भेज दी गई है। उधर, इस प्रस्ताव को लाने वाले कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र मोहन मेहता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है तथा अध्यक्ष का चुनाव विधायक की सहमति से होगा। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव धीरेंद्र चौहान ने कहा कि मामला हाईकमान के ध्यान में है तथा जल्दी कांग्रेस पार्टी समर्थित सदस्य को अध्यक्ष चुना जाएगा।

Related posts