बस स्टेशन निर्माण पर भड़के लोग

पौड़ी। बस स्टेशन का निर्माण कार्य ठप होने से आम लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
नगर पालिका सभासद संगीता रावत, सुनील कुमार, अनिल, उमेश नेगी, धर्मवीर रावत, सुनील नेगी, रणजीत सिंह और दरवान सिंह रावत आदि ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व बस स्टेशन का निर्माण शुरू कराया गया था। जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसके चलते बस स्टेशन पर कीचड़ जमा रहता है जिससे आवाजाही का जोखिम पैदा हो जाता है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में नागरिकों ने कहा कि पूर्व में भी इस निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता पर सवाल उठे हैं लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया गया। यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

Related posts