बरसात में गहराया पेयजल संकट

कुल्लू। शमशी स्थित आईटीआई के पास रहने वाले लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। करीब एक माह से पेश आ रही इस समस्या का हल नहीं हो सका है। लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि इस बारे उन्होंने कई बार आईपीएच के शमशी कार्यालय में शिकायत की, बावजूद इसके कुछ नहीं हो सका है। ऐेसे में लोगों को एक किलोमीटर दूर सार्वजनिक नल से पानी ढोना पड़ रहा है।
शमशी निवासी झाबे राम तथा आईटीआई शमशी में अध्ययनरत छात्र बलवीर सिंह, हंसराज, अमित कुमार, नगेंद्र सिंह तथा लेखराज ने कहा कि एक माह से पानी नहीं आ रहा है। उनको मौहल-छोयल पेयजल लाइन से पानी की सप्लाई की गई है, लेकिन विभाग द्वारा निर्धारित किए गए समय में उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। इसको लेकर उन्होंने कई बार शमशी स्थित आईपीएच विभाग को शिकायत की परंतु समस्या जस की तस है। आईपीएच शमशी के अधिशाषी अभियंता बीएल गुप्ता ने कहा कि किन कारणों से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, इसकी जानकारी ली जाएगी। समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।

Related posts