फीस वृद्घि पर भड़के छात्र, सभी कॉलेजों मे प्रदर्शन

SFI demonstration againest fee hike in HPU

एसएफआई की राज्य इकाई के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश स्तर पर सभी कॉलेजों में विश्वविद्यालय की प्रस्तावित फीस बढ़ोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।

राजधानी शिमला के कॉलेजों समेत ठियोग, रामुपर, चंबा, तीसा, चुवाड़ी, मंडी, जोगिंद्रनगर, हमीरपुर और बिलासपुर कॉलेजों में विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

एसएफआई ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को चेताया है कि यदि फीस में एक रुपये की भी बढ़ोतरी कर छात्रों पर आर्थिक बोझ डालने की कोशिश की तो इसके खिलाफ प्रदेश भर में एसएफआई आम छात्रों को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगी।

प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी

एसएफआई के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल और सह सचिव पुनीत धांटा ने कहा कि विवि प्रशासन फीस बढ़ोतरी की दरों को तय करने के लिए ईसी की 24 जून को बैठक रखी गई है।

यदि बैठक में फीस बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता है तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के विवि से फीसों की तुलना जरूर की जा रही है। मगर वहां के विवि में छात्रों को दी जा रही सुविधाओं का आंकलन नहीं किया जा रहा है।

Related posts