फसल की गुणवत्ता बढ़ाने के तरीके बताए

कुमारसैन (रामपुर बुशहर)। नारकंडा विकास खंड में कृषक सलाहकार समिति की ओर से करेवथी में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक सलाहकार समिति नारकंडा के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने की। किसान गोष्ठी में किसानों और बागवानों ने कृषि, बागवानी और पशुपालन विभाग की ओर से आए विशेषज्ञोें ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। वहीं, बागवानों को आ रही समस्याओं के निदान के बारे में सलाह और सुझाव दिए गए। इस दौरान किसानों और बागवानों को फसलों की गुणवत्ता और पैदावार बढ़ाने के बारे में भी जानकारी दी गई।
कृषक सलाहकार समिति नारकंडा के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने बागवानों से आत्मा प्रोजेक्ट से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। विकास गोष्ठी में बागवानी विभाग की ओर से डा. बीएस ठाकुर, आत्मा प्रोजेक्ट से डा. पीसी भारद्वाज, रामपुर से भू-संरक्षण अधिकारी डा. प्रेम वर्मा, पशु चिकित्सक डा. तरुण और डा. निखिल, नारकंडा से विकास रोहटा के अलावा ग्राम पंचायत करेवथी के प्रधान जोगिंद्र कश्यप, हिम प्रोसेस के प्रमोद चौहान, अशोक, योगराज पराशर और किसान चेत राम बाली सहित कई बागवान मौजूद थे।

Related posts