फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी नौकरी दिलाने में पांच अधिकारी व कर्मचारी निलंबित

फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी नौकरी दिलाने में पांच अधिकारी व कर्मचारी निलंबित

चंडीगढ़
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने तरनतारन जिले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करने वाले पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जांच के बाद यह सामने आया है कि तरनतारन जिले में जाली दस्तावेजों के साथ छह व्यक्तियों ने अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की थी, जिन्हें अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा, एसएमओ डॉ. नवीन खुंगर, सिविल सर्जन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक हरविंदर सिंह (अस्थायी रूप से सीएचसी मियांविंड में तैनात), वरिष्ठ सहायक रविंद्रपाल सिंह, अधीक्षक दलजीत सिंह और वरिष्ठ सहायक जसविंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि विभाग ने डॉ. अनूप कुमार (सेवानिवृत्त) तत्कालीन सिविल सर्जन तरनतारन के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही उक्त निलंबित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Related posts