प्रयोगशाला कर्मियों ने मांगा संशोधित ग्रेड पे

रामपुर बुशहर। स्कूल प्रयोगशाला कर्मचारी महासंघ रामपुर एवं ननखड़ी इकाई की रविवार को यहां बैठक हुई। महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल बदरेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों ने पेड बैंड, ग्रेड पे संशोधित दर से देने की मांग सरकार से की। बैठक में प्रयोगशाला कर्मियों को लिपिक वर्ग में समायोजित करने की भी मांग की गई। कहा गया कि प्रयोगशाला कर्मचारी अपने कार्य के साथ ही स्कूलों में लिपिक तथा पढ़ाने का कार्य भी कर रहे हैं। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र से मिलेगी और ये मांगें उनके समक्ष रखी जाएंगी। बैठक में रामपुर इकाई के प्रधान इंद्र सिंह सुनेल, वरिष्ठ उपप्रधान मदन मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष क्रांति लाल, प्रेस सचिव साहिब सिंह, सचिव निर्मला भलूनी, गोपाल शर्मा, कृष्ण ठाकुर, हरि सिंह चौहान, गोपाल ठाकुर आदि मौजूद थे।

Related posts