प्रभावितों को जल्द मिलेगी राहत राशि

रामपुर बुशहर। यहां बन रही रामपुर परियोजना कार्य से प्रभावित ग्राम पंचायत दत्तनगर के लोगों को जल्द मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रभावित लोगों को तीन से पांच अक्तूबर तक खाता संख्या और आईएफसी कोड नंबर जमा करवाने को कहा गया है। इसके बाद पैसा प्रभावितों के खातों में जमा करवा दिया जाएगा। मुआवजा न देने के मामले को प्रमुखता के साथ उठाया था।
परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों को प्रबंधन की ओर से पेड़ पौधे तथा फसलों को हुए नुकसान का बकाया पचास फीसदी राहत राशि अदा करनी शेष थी जो परियोजना प्रबंधन की ओर से उपायुक्त शिमला के पास जमा करवा दी गई है। इसे वहां से प्रभावितों को बांटने की मंजूरी मिल चुकी है। यह राहत राशि राहत एवं पुनर्वास अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी रामपुर के खाते में ऑनलाइन जमा कर दी गई है। एसडीएम रामपुर दलीप नेगी ने बताया कि प्रभावित व्यक्ति अपना बैंक खाता संख्या तथा बैंक का नाम और आईएफसी कोड नंबर की छाया प्रति ग्राम पंचायत दत्तनगर में तीन से पांच अक्तूबर 2013 तक जमा करवाएं। इसके बाद राहत राशि प्रभावित लोगों के बैंक खातों में जमा करवा दी जाएगी। उन्होंने सभी प्रभावित लोगों से अपील की है कि वे तय समय पर सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लें।

Related posts